आरिफ ने आयशा से कहा ‘मर जाओ और मुझे अपनी मौत का वीडियो भेज देना’

0
212

अहमदाबाद (महानाद) : साबरमति रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर जान देने वाली आयशा की मौत के मामले में आयशा और उसके पति के बीच हुई बातचीत की 70 मिनट की आखिरी काॅल रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसमें आयशा का पति आरिफ कहता सुनाई देता है- मर जाओ और मुझे अपनी मौत का वीडियो भेज देना।

पुलिस ने आयशा के पति आरिफ के मोबाइल फोन की जांच की जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि आयशा ने नदी में छलांग लगाने से पहले 70 मिनट तक अपने पति आरिफ से बातचीत की थी। बता दें 23 वर्ष की आयशा ने वीडियो रिकाॅर्ड करने के तुरंत बाद अहमदाबाद की साबरमति रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद राजस्थान के रहने वाले आयशा के पति को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया था।

आयशा के परिवार वालों ने आरिफ पर आरोप लगाये हैं कि आरिफ का दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध हैं। हालांकि, पुलिस इन दावों की जांच में जुटी है। आरिफ के फोन से इस मामले में पुलिस को कई और अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरिफ आयशा को दहेज के लिए परेशान करता था या नहीं। बता दें कि 2020 में आयशा ने अहमदाबाद के वटवा पुलिस स्टेशन में आरिफ और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था।

आयशा के पिता लियाकत अली ने बताया है कि आयशा की शादी जुलाई 2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे थे। उन्होंने कुछ पैसे दिए भी लेकिन उनका लालच और बढ़ गया। महीनों पहले, आरिफ ने लड़ाई के बाद आयशा को उसके मायके भेज दिया उसने आयशा से बात करना भी बंद कर दिया। आयशा से यह दर्द सहा नहीं गया और उसने आत्महत्या कर ली।

70 मिनट की आॅडियो में आयशा और आरिफ दहेज केस के बारे में भी बातें कर रहे हैं। आरिफ ने कई बार आयशा पर दहेज केस वापस लेने का भी दबाव बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here