काशीपुर : पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, पति-पत्नी कि मौत

0
119

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : जसपुर रोड पर हल्दुआ साहू में पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जसपुर से दवा लेकर लौट रहे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जसपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर दत्तराम निवासी ललित कुमार (25 वर्षद्ध पुत्र बलवंत सिंह खड़कपुर देवीपुरा में रहकर सूर्या फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार की सुबह वह अपनी पत्नी आरती (24 वर्षद्ध के साथ जसपुर से रात्रि के लगभग साढ़े नौ बजे बाइक से खड़कपुर देवीपुरा लौट रहा था कि जसपुर रोड पर हल्दुआ साहू में पेट्रोल पंप के पास काशीपुर की ओर से आ रही पिकअप संख्या यूके 06- जीए/0177 ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जहांस े उन्हें जसपुर के सरकारी अस्पताल पहंुचाया गया लेकिन डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दियौ

मृतक के पिता बलवंत सिंह ने आरोप लगाया है कि पिकअप चालक ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए गलत दिशा में जाकर उनके बेटे कि बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ललित की तीन साल पहले शादी हुई थी। उनकी बहू आरती आईटीआई थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर इस्माइल कि रहने वाली थी। ललित की दो बहने हैं। घटना के बाद उसकी मां शकुंतला के साथ-साथ पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कुंडा थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पिकअप वाहन और उसके चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here