नई दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में उमाकांत लखेड़ा बने अध्यक्ष

0
116

सी एम पपनैं
नई दिल्ली (महानाद) : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के वर्ष 2021-2022 के, विगत शनिवार को हुए प्रतिष्ठित चुनाव में, दैनिक हिन्दुस्तान के पूर्व ब्यूरो प्रमुख, उमाकांत लखेडा, गरिमामयी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपने एक मात्र प्रतिद्वंदी संजय भास्कर को 632 वोटो के मुकाबले, 729 वोट प्राप्त कर, 97 वोटो के अंतर से, जीत हासिल की है।

मूल रूप से, उत्तराखंड पौडी जनपद के, ग्राम रिखेडा निवासी, उमाकांत लखेडा, देश के कई प्रतिष्ठित दैनिक अखबारों से जुडे रहे हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडुरी के सूचना सलाहकार के पद पर आसीन रहे हैं। उमाकांत लखेडा की शिक्षा गोचर व श्रीनगर गढ़वाल से सम्पन्न हुई हैं।

उमाकांत लखेडा-विनय कुमार पैनल का मुख्य मुकाबला संजय वसाक-पल्लवी घोष पैनल से था। अध्यक्ष पद के साथ-साथ उमाकांत लखेडा-विनय कुमार पैनल के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार, शाहिद के अब्बास, महासचिव पद पर विनय कुमार, संयुक्त सचिव पद पर, चंद्रशेखर लूथरा द्वारा जीत दर्ज की गई है।

उक्त पैनल के सोलह कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव मे, बारह प्रत्याशियांे, अनिन्दया चोटोपाध्याय, अमृता मधुकन्या, एयू आशिफ, श्रीपर्णना चक्रवर्ती, स्वाति माथुर, वाल्सा विलियम्स, विजय शंकर चतुर्वेदी, अतुल कुमार मिश्रा, वसंत पी, कल्याण बरुआ, एम प्रभाकर व संजय चैधरी द्वारा जीत दर्ज की गई है।

संजय वसाक-पल्लवी घोष पैनल से, कोषाध्यक्ष पद पर, सुधी राजन द्वारा जीत दर्ज की गई है। कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव मे, अंजलि ओझा, सुधीर रंजन सेन, अग्रवाल, प्रवीन जैन व राकेश नेगी द्वारा जीत दर्ज की गई है। महासचिव व संयुक्त सचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा।

रविवार को मुख्य चुनाव अधिकारी एमएमसी शर्मा की देखरेख तथा अन्य चुनाव अधिकारियों, आर सी तवर, सुभाष चंद्र, नरेंद्र शर्मा, सुधीर सब्बरवाल, आईपीएस बावा, जे आर नोटियाल, नीरज कुमार, मनीष वेहर, निरंजन कुमार के सानिध्य में शनिवार को हुए मतदान के करीब चैदह सौ मतपत्रों की रविवार को मतगणना कर, विजयी उम्मीदवारो की घोषणा की गई थी।

प्रेस क्लब आफ इंडिया, नई दिल्ली के सदस्यों की कुल संख्या, करीब पांच हजार के करीब है। कोरोना विषाणु संक्रमण की दहशत के कारण इस वर्ष के चुनाव में, मात्र चैदह सौ प्रेस क्लब सदस्यों द्वारा ही मतदान में भाग लिया गया। मतदान में प्रेस क्लब से जुडे रहे, अनेको वरिष्ठ पत्रकारो द्वारा भी, मतदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here