रामनगर में हत्या का खुलासा : काशीपुर के युवक सहित 3 गिरफ्तार

0
560

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने भगत सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए मौ. किला, काशीपुर निवासी एक युवक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि दिनांक आज मंगलवार को तड़के 3ः45 बजे राहुल कुमार पुत्र भगत सिंह निवासी गोपाल नगर, मालधन नं 5, रामनगर ने मालधन चौकी को फोन कर सूचना दी कि उसके रिश्तेदार प्रेमवीर ने उसके घर आकर उसके पिता भगत सिंह को गोली मार दी है। सूचना मिलते ही मालधन चौकी इंचार्ज जगवीर सिंह ने कोतवाली रामनगर को मामले की युचना दी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उधर, सीओ रामनगर, कोतवाल रामनगर अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह तथा एसआई वीरेन्द्र विष्ट भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गये।

घटनास्थल पर घर के आंगन में मृतक भगत सिंह (50 वर्ष ) पुत्र बलवीर सिंह का शव पड़ा था। शव के पास मृतक का पुत्र राहुल कुमार, अन्य परिजन व गांववाले मौजूद थे। पूछताछ करने पर राहुल कुमार ने बताया कि हमारे रिश्तेदार प्रेमवीर ने घर में आकर मेरे पिता भगत सिंह का नाम लेकर आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया। आवाज पर मेरे पिता ने दरवाजा खोला। उस समय मैं और मेरी मां भी पास में ही खड़े थे। दरवाजा खुलते ही प्रेमवीर ने पौनिया बन्दुक से मेरे पिता भगत सिंह को गोली मार दी। जिसकी सूचना मैंने मालधन चौकी में दी थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी रामनगर भिजवाया गया।

घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र राहुल कुमार की तहरीर पर थाना रामनगर में एफआईआर सं. 233/21 धारा 302 भादवि बनाम प्रेमवीर दर्ज कर कोतवाल अबुल कलाम द्वारा जांच शुरु की गयी। घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के निर्देशन में कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह, एसआई वीरेन्द्र बिष्ट, कांस्टेबल हेमन्त सिंह, नसीम अहमद को सम्मिलित करते हुए पुलिस टीमें विभिन्न संभावित स्थानों पर रवाना की गयी तथा पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त प्रेमवीर सिंह (32 वर्ष) पुत्र राजपाल निवासी मेहतावन, ढकिया नं. 1, थाना बाजपुर जिला ऊधम सिंह नगर को ग्राम मेहतावन, थाना बाजपुर में उसके घर से तथा अभियुक्त दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा (25 वर्ष) पुत्र तरसेम सिंह निवासी अनाज मण्डी के पास, सरवरखेड़ा थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर तथा शिवम ठाकुर पुत्र अशोक कुमार (21 वर्ष) निवासी मौ. किला, चैकी बांसफौड़ान, कोतवाली काशीपुर जिला ऊधम सिंह नगर को अभियुक्त दिलबाग सिंह के घर से गिरफ्तार कर अभियुक्त प्रेमवीर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पौनिया बन्दूक 12 बोर मय खोखा कारतूस व 01 तमन्चा 315 बोर तथा घटना के दौरान अभियुक्त प्रेमवीर द्वारा पहने हुए खून से सने कपड़े तथा अभियुक्त दिलबाग सिंह की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन कार भी बरामद किये गये।

पूछताछ में अभियुक्त प्रेमवीर ने बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल 2021 को मैं अपनी ससुराल जो मृतक भगत सिंह के बगल में ही है, आया हुआ था। वहां मेरा अपनी ससुरालवालों से झगड़ा हो गया था। जिसमें मृतक भगत सिंह जो कि मेरा ममेरा भाई है और जिसने मेरी शादी भी करायी थी, ने उक्त झगड़े में मेरे ससुरालवालों का पक्ष लिया। इससे पहले उसने मेरे पिता पर कस्सी से हमला भी किया था। जिस कारण मैं उससे रंजिश रखता था। मैंने 12 अप्रैल को अपने ममेरे भाई मृतक भगत सिंह के घर खाना खाया व कार से अपने दोस्तों के साथ उस समय तो अपने घर महतावन आ गया। घर आकर मैंने व मेरे दोस्तों ने शराब पी तथा मैने उक्त बातें अपने दोस्तों को बतायी तो उन दोनों ने भी मेरा साथ देने में हामी भरी। मैंने अपने घर में रखी 12 बोर की पौनिया बन्दूक व 315 बोर का तमन्चा लोड किये और भगत सिंह को मारने के लिए वापिस मालधन की ओर निगल पड़ा और आज 13 अप्रैल की प्रातः 02.30 बजे हम तीनों मृतक भगत सिंह के घर के पास स्कूल पर आये। मैंने अपने दोस्तों को कार में ही स्कूल के पास छोड़ दिया तथा मंै अकेला मृतक भगत सिंह के घर पर आकर भगत भैया-भगत भैया की आवाज लगायी। घर का दरवाजा भगत सिंह ने खोला। उस समय भगत सिंह का लड़का राहुल व भगत सिंह की पत्नी भी वहीं खड़े थे। दरवाजा खोलते ही मैने उक्त दोनों के सामने ही अपनी पौनिया बन्दुक से भगत सिंह को गोली मार दी, जिससे भगत सिंह घायल होकर गिर पड़ा। थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गयी। फिर मैं अपने दोस्तों के साथ कार से अपने घर आ गया।

पुलिस टीम में कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह, एसआई वीरेन्द्र बिष्ट, कांस्टेबल हेमन्त सिंह, नसीम अहमद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here