नानकमत्ता (महानाद) : डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा कोविड महामारी के दौरान दवाईयों, ऑक्सीजन एवं आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में आईजी कुमाऊँ परिक्षेत्र अजय रौतेला व एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खटीमा मनोज ठाकुर द्वारा अपने सर्किल के प्रत्येक थानों में थाना प्रभारी के नेतृत्व में दवाईयाँ, ऑक्सीजन व आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने हेतु टीमों का गठन किया गया।
थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सोमवार की रात्रि नानकमत्ता बाजार में भारत गैस एजेन्सी के सामने कार सं.- यूके 06बी3391 को पकड़ा और कार के अन्दर पाँच पेटीयों में कोरोना बीमारी की रोकथाम में प्रयोग की जाने वाली जैनेरिक दवाईयाँ व इंजेक्शन सहित अभियुक्त रंजीत सिंह कम्बोज पुत्र मीता सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नकुलिया थाना सितारगंज को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर रंजीत सिंह ने बताया कि वह उक्त दवाईयाँ खिण्डा मेडिकल स्टोर, नकुलिया, सितारगंज से नानकमत्ता क्षेत्र के हरनीत मेडिकल व तिलकधारी मेडिकल स्टोर प्रतापपुर को बिना बिल के बेचने जा रहा था। उक्त मेडिकल स्टोर के स्वामियों क्रमशः हरनीत मेडिकल के स्वामी रंजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी बलखेड़ा, नानकमत्ता व तिलकधारी मेडिकल स्टोर के स्वामी हीरामन विश्वास पुत्र आशुतोष विश्वास निवासी प्रतापपुर नं0- 4 से पूछताछ करने पर उक्त द्वारा अभियुक्त से ऐसी कोई भी दवा मंगाने की बात से इंकार किया गया।
रंजीत सिहं के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में थानाध्यक्ष नानकमत्ता की ओर से एफआईआर सं. 91/2021 धारा 188/269/270 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत कार्यवाही हेतु ड्रग इंस्पेक्टर जनपद ऊधम सिंह नगर सुधीर कुमार व जीएसटी की चोरी पर कार्यवाही हेतु वाणिज्यकर अधिकारी खटीमा को अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 2500/- रुपये ईनाम की घोषणा की गयी है।
बरामद माल का विवरण –
एक अदद कार सं0- यूके06बी 3391, 5 अलग-अलग पेटीयों में कोरोना महामारी के ईलाज में प्रयोग होने वाली दवाईयाँ मेडाकफ सीरप 175, पैन्टापेन व जोयक्लेप व मीकास्कॉट इंजेक्शन 100, पेरासिटामॉल-1000 टैबलेट, मोन्टरजिप-500 टैबलेट, कैपमॉक्स मेडॉरफ डी.एस.आर. कैप्सूल, मिन्सस्पीड, फ्रीजकोल्ड, एल्बोडिन, विलहेण्ड सेनेटाईजर, मेडोरिस पाउडर, ऐक्वाफास्ट प्लस, ऐक्यूमेन्टिक्स, ऐसेटविड, मैजिकथ्रो, कफवेदा, जिलोजिनी, साईपॉवल आदि की लगभग 5000 गोलियाँ बरामद की गयी। बरामद दवाईयों की कीमत लगभग दो लाख रुपये है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , कां. प्रकाश आर्या, हेम चन्द्र फुलारा तथा पंकज बिनवाल शामिल थे।