पुलिस ने 24 घंटे में कर दिया राइस मिल में हुई चोरी का खुलासा, नकदी सहित 3 चोर गिरफ्तार

0
484

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने राइस मिल में हुई चोरी का 24 घंटे के अंद खुलासा करते हुए चोरी गये रुपये सहित 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बुधवार को रुद्रपुर के भदईपुरा में स्थित राइस मिल के स्वामी दीपक गर्ग ने रम्पुरा चैकी पुलिस को सूचना देकर बताया कि रात्रि में उनकी राइस मिल से अज्ञात चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए एवं अन्य सामान चोरी कर लिया हैं। इस सूचना पर थाना रुद्रपुर में एफआईआर पर सं. 272/2021 धारा 380/457 अआईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज कर घटना के अनावरण हेतु एक टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर टीम ने बृहस्पतिवार को 24 घंटें के अंदर ही 3 अज्ञात चोरों की पहचान कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर द्वारा तीनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर तीनों ने राइस मिल में चोरी करना स्वीकार किया तथा उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए लगभग तीन लाख रुपयों में से 2,79,780 रुपये एवं अन्य कागजात व सामान बरामद किया गया। रुद्रपुर पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से व्यापार मंडल रुद्रपुर द्वारा पुलिस टीम की काफी प्रशंसा की गई तथा आज विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठकुराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पार्षद बबलू सागर, भारत भूषण, रमेश कुमार डिगरा, दीपक गर्ग व अन्य व्यापारियों द्वारा पुलिस कार्यालय उधम सिंह नगर में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी अपराध, सीओ रुद्रपुर व पुलिस टीम को शाॅल ओढ़ाकर पुरस्कृत किया गया व रामपुर बॉर्डर में कोविड महामारी में बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए दो पंखे व एक कूलर भी प्रदान किया गया।

पुलिस टीम में एसपी अपराध मिथलेश कुमार, सीओ अमित कुमार, कोतवाल नित्यानंद पंत, चौकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी, एसआई पंकज कुमार, मनोज जोशी, कां. आसिफ, राकेश आजाद, विजय, महेश, विनीत, महेंद्र, शंकर, विमल, नरेंद्र शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here