भारत विकास परिषद ने लगाया प्लाज्मा दान करने के इच्छुक लोगों के लिए फ्री एंटीबाॅडी चेकअप कैंप

0
127

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भारत विकास परिषद द्वारा आज रामलीला मैदान में निःशुल्क एंटीबॉडी चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने प्लाज्मा डोनेशन की इच्छा से अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर उषा चैधरी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी/सीओ अक्षय प्रहलाद सिंह, प्रदेश मंत्री भाजपा आशीष गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया जिसमें भारत विकास परिषद की ओर से रीजनल सेक्रेट्री अजय अग्रवाल, सह वित्त सचिव सचिन अग्रवाल, शाखा सरंक्षक मुकेश अग्रवाल, अध्यक्ष आशीष गोयल, उपाध्यक्ष प्रियांशु बंसल, सचिव सुमित शंकर, कोषाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल, राम अग्रवाल, विभु गोयल, आदेश गुप्ता, राहुल पैगिया, अभषेक गोयल, आयुष अग्रवाल, अनुज सिंघल, सौरभ अग्रवाल, अंकुर मित्तल, गौरव गोयनका, अंकित अग्रवाल, भानु अग्रवाल, संघ जिला प्रचारक सौरभ अग्रवाल, असित जैन, गुरविंदर सिंह चंडोक, वरुण सेहरावत, नक्षत्र पैथ लेब की टीम, अनेक पुलिस बल के जवान व अधिकारी उपस्थित थे।

कैम्प में लगभग 111 लोगों ने प्लाज्मा दान करने की इच्छा रखते हुए अपना एंटीबॉडी टेस्ट करवाया। परिषद द्वारा सभी प्लाज्मा दान करने के इच्छुक लोगों से एक आवेदन व वचन पत्र भी भरवाया गया है जिसमें उन्होंने यह वचन दिया है कि मेडिकली फिट पाए जाने पर वे अपना प्लाज्मा जरूरतमंद को अवश्य दान करेंगे।

आज के कार्यक्रम के संयोजक अजय अग्रवाल ने बताया कि काशीपुर से नक्षत्र पैथोलोजी लैब द्वारा एंटीबाॅडी स्कोर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसका बाजार मूल्य 2200/- प्रति व्यक्ति है।

परिषद द्वारा आयोजित एंटीबॉडी टेस्ट कैंप में समाजसेवी प्रबुद्धजनों ने उपस्थित होकर परिषद परिवार एवं दानदाताओं का न सिर्फ उत्साहवर्धन किया बल्कि उपरोक्त में अधिकांश गणमान्य लोगों ने जो कि स्वयं को प्लाज्मा दान के लिए मेडिकली फिट मानते थे, उन्होंने एंटीबाॅडी भी चैक करवाईं। परिषद ने सभी टेस्ट करवाने वालों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।

भारत विकास परिषद ने प्लाज्मा दान करने के इच्छुक दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आवाहन किया कि सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना पीड़ितों एवं प्रभावितों की मदद अवश्य करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here