आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : टांडा उज्जैन चौकी पुलिस ने कोविड कर्फ्यू के दौरान क्षेत्र में बेमतलब बाहर घूम रहे लोगों के चालान कर उन्हें कोरोना नियमों का पाठ पढ़ाया।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू लगा रखा है। कर्फ्यू के दौरान टांडा उज्जैन, ढकिया गुलाबो, अलीगंज रोड पर बेमतलब घरों से बाहर घूम रहे लोगों को सरकारी वाहन में बैठाकर पुलिस चौकी लाया गया तथा सभी का चालान कर व सोशल डिस्टेंस में बैठा कर कोविड नियमों/ लाॅकडाउन नियमों की जानकारी देने के बाद छोड़ा गया।
उक्त कार्यवाही में 36 कोविड चालान 6400/- रुपए, 04 एमबी एक्ट चालान कर 2000/- तथा 81 पुलिस एक्ट में 01 चालान कर 250/-वसूल किये गये।