पैसों से पानी खरीद कर भील महिलायें कर रही हैं 1500 पौधों की देखभाल

0
130

पप्पू लाल कीर
राजसमंद (महानाद) : जिले के नोगामा भील बस्ती की आदिवासी भील महिलाओं का समूह चारागाह भूमि के 1500 पौधों को तेज गर्मी में बचाने के लिए जी-जान से जुटा है। ये महिलायें कभी घर से बाल्टी में पानी लाकर तो कभी पैसा एकत्र करके 400 रुपए का पानी का टैंकर मंगवाकर पौधों का पालन पोषण करने में लगी हैं।
इन आदिवासी महिलाओं ने आमजन को एक संदेश दिया है कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से मरने से अच्छा है कि आप पेड़ लगाओ। पेड़ लगाने से यह आपको ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे और कोरोना संकट में लोगो को ऑक्सीजन के महंगे सिलेंडर नहीं खरीदने पड़ेंगे।
महानाद परिवार को गर्व है कि भील समुदाय की महिलाएं पर्यावरण के प्रति इतनी जागरूक हैं। आदिवासी भील महिलाओं के इस जज्बे को सलाम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here