शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : बिजली विभाग के चेकिंग अभियान के दौरान एक गली के दस मकानों में से नौ मकान स्वामी बिजली की चोरी करते पकड़े गये। वहीं तीन अन्य जगह भी बिजली चोरी पकड़ी गई। विद्यृत विभाग की ओर से सभी 12 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
बता दें कि लाॅकडाउन के कारण बंद हुए चेकिंग अभियान को अब लाॅकडाउन खत्म होने के बाद पुनः चालू करते हुए बुधवार को किला बिजलीघर क्षेत्र के उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। जब टीम मछली बाजार, बन्ने का फाटक मौहल्ले में पहुंची तो वहां बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। एक गली में तीन मकानों में बिजली चोरी मिली तो दूसरी गली के दस मकानों में से नौ मकानों में बिजली चोरी करने का मामला पकड़ा गया। विद्युत विभाग की तरफ से 12 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत विद्युत चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जहां कहीं भी बिजली चोरी मिलेगी सीधे रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की है।