राजेन्द्र शिवाली
कोटद्वार (महानाद) : नजीबाबाद क्षेत्र के सुंदरवाली में लगभग 4 महीने से चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा करोड़ का जुर्माना लगाया है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पहले हुई शिकायतों और पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए निर्धारित समय से डेढ़ माह पूर्व ही कोटद्वार के खनन व्यवसायी गौरव अग्रवाल का पट्टा निरस्त करने के साथ ही उस पर सवा करोड़ का जुर्माना भी लगाया है। व्यवसायी पर इससे पहले करीब तीन करोड़ का जुर्माना लग चुका है।
बता दें कि लगभग साढ़े चार महीने पहले सुंदरवाली में सवा दो हेक्टेयर जमीन पर आरबीएम की खुदाई का पट्टा कोटद्वार निवासी गौरव अग्रवाल के नाम जिला प्रशासन ने स्वीकृत किया था। शुरूआती दौर से ही यह पट्टा विवादों में रहा हैं। नजीबाबाद वन विभाग ने प्रशासन को निर्धारित जगह से अलग खुदाई करने का पत्र लिखा। इस पर तत्कालीन जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने 20 अप्रैल को 2.38 करोड़ रुपये , 23 मई को 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बावजूद इसके पट्टे की जमीन से अलग खनन का काम जारी रहा।
पिछले माह डीएफओ नजीबाबाद की ओर से एक पत्र और लिखा गया। जिस पर प्रशासन ने उस जगह की जांच कराई जिसमें पूरी गड़बड़ी सामने आ गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।