देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही पुष्कर सिंह धामी एक्शन में दिखने लगे हैं। कल केबिनेट मीटिंग करने के पश्चात आज उन्होंने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को हटाकर एसएस संधू को नया मुख्य सचिव बनाया है। 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधू केंद्र में एनएचएआई के चेयरमैन के पद पर कार्य कर रहे थे। जिन्हें आज केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए रिलीव कर दिया। जिसके बाद एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाये जाने का पत्र उत्तराखंड शासन ने जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव की छुट्टी करना नौकरशाही के हावी होने के आरोपों से मुक्ति पाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। अमूमन ऐसा माना जाता है कि मुख्यमंत्री के बदलते ही मुख्य सचिव भी बदल दिये जाते हैं लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत के पद से हटने के बाद तीरथ रावत के प्रदेश की कमान संभालने के बावजूद ओमप्रकाश मुख्य सचिव बने रहे।
मुख्य सचिव बदलने के बाद अब माना जा रहा है कि जल्दी ही जिले के अधिकारियों के भी तबादले किये जायेंगे।
वहीं निर्वतमान मुख्य सचिव ओम प्रकाश को अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड के मूल पद पर तेनाती देते हुए मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।