जीडीए का कोर्स करके बन सकते हैं आत्मनिर्भर : डाॅ. एमपी सिंह

1
412

हृदयेश कुमार
फरीदाबाद (महानाद) : नहर पार स्थित साईं धाम में आज जीडीए कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का आयोजन प्रबंधन कमेटी द्वारा सभागार में किया गया जिसमें प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या के ऑथराइज लेक्चरर तथा अनेकों पुस्तकों के लेखक डॉ. एमपी सिंह ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छा है। सिर्फ 6 महीने में इस कोर्स को करने के बाद 10 -15 हजार रुपए की नौकरी आसानी से मिल जाती है।

डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि अनेकों अभिभावक ऐसे हैं जिनके बच्चे विदेशों में कार्य कर रहे हैं। जिनके घर पर देखने वाला कोई नहीं है उनकी देखरेख के लिए उन्हें नर्सिंग असिस्टेंट की जरूरत होती जोकि आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि इस कोर्स को कोई भी आठवीं या दसवीं पास मेल और फीमेल कर सकता है। कोरोना काल में जिन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है या जिन महिलाओं के सिर से पति का साया उठ गया है। वह 3 महीने का कोर्स करने के बाद भी नौकरी प्राप्त करके अपनी आजीविका चला सकते हैं। इसके लिए डॉ. मोतीलाल गुप्ता साईं धाम के माध्यम से अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बीनू शर्मा ने डॉ. एमपी सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत व सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विकास राय सुदामा, केए पिल्लै मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों को हॉस्पिटल प्रोटोकॉल बोलने की कला व्यवहार कुशलता नैतिक दायित्व आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही मन से सुना और अपने मन के विचार भी रखे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here