पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने नगर पालिका विस्तारीकरण से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी ऊर्जा घरों से जोड़ने की मुख्यमंत्री से मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जसपुर विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण भी दिया।
पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कार्यालय में भेंट करके कहा कि जसपुर नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारीकरण में ग्रामीण क्षेत्र के मनसा पट्टी, ब्लॉक कॉलोनी, गंगुवाला, वैशाली कॉलोनी, साईं कॉलोनी आदि शामिल किए गए हैं। इन कालोनियों की विद्युत आपूर्ति अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के बिजली घरों से की जा रही है। जिस कारण इन कॉलोनी वासियों को शहरी क्षेत्र के उर्जा घरों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने नगर पालिका विस्तारीकरण में जुड़े क्षेत्र की कॉलोनियों को शहरी ऊर्जा घरों से जोड़े जाने की मांग की। डॉक्टर सिंघल ने मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र जसपुर में आने का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर डॉ. सिंघल के साथ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जसपुर के अध्यक्ष तरुण गहलौत भी उपस्थित रहे।