spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

खुशखबरी : ओलंपिक के पहले दिन ही मीराबाई चानू ने दिलवाया मैडल

नई दिल्ली (महानाद) : टोक्यो ओलंपिक गेम्स में 49 किलोग्राम कैटेगिरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू सिल्वर मेडल जीतकर भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। चानू ने 49 किग्रा कैटेगरी में 87 किलो, जबकि क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल मिलाकर 202 किलोग्राम भार उठाकर प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया।
वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले वर्ष 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में में देश को कांस्य पदक दिलाया था।

ओलंपिक में पहले ही दिन रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीराबाई चानू को बधाई दी। अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, इससे अच्छी शुरूआत नहीं हो सकती, भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है, उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles