देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्न प्रस्तावों पर मुहर लगी।
कारोना की घटती रफ्तार को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को (कक्षा 6 से 12 तक) आगामी 2 अगस्त से पूरी क्षमात के साथ खोलने का फैसला किया गया है।
हाई कोर्ट उत्तराखंड के निर्देश पर परिवहन निगम के कर्मचारियों को तीन महीने का वेतन (51 करोड़ 24 लाख) देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले चयनित 100 छात्रों तथा एनडीए, सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने के बाद और साक्षात्कार के पहले छात्रों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।
ग्राम पंचायत कौसानी और बागेश्वर को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
ऊधम सिंह नगर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए भूमि की उपयुक्ता के संदर्भ में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की विशेष परामर्शी सेवाओं की डीपीआर तैयार की जायेगी।
उत्तराखण्ड विधानसभा 2021 का द्वितीय सत्र 23-27 अगस्त 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।
राज्य खाद्य योजना के लाभार्थियों के लिए मई-जून-जुलाई 2021 तक अतिरिक्त खाद्यान वितरित किया जायेगा।
वन भूमि के लिए लीज के नवीनीकरण व नई लीज की स्वीकृति के लिए नीति एवं वनभूमि का मूल्य (प्रीमियम)/वार्षिक लीज रेन्ट निर्धारित करने में लिपिकीय त्रुटि को ठीक किया गया है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रपुर में संविदा के माध्यम से तैनात प्राचार्यों को वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार देते हुए वेतन, कार्यालय व्यय, मानदेय के भुगतान का अधिकार दिया गया है।
वेतन विसंगति संबंधी प्रकरणों में यथाशीघ्र संस्तुति दी जाने के लिए सेवानिवृत्त मुख्य सचिव इन्दु कुमार पांडे की अध्यक्षता में चार सदस्य समिति बनाई गई है।
कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा एवं पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए 197.85 करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया गया है। इनमें नैनीताल जनपद के अंतर्गत नैनी, नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल एवं सड़ियाताल में रजिस्टर्ड 549 बोट संचालकों को 10,000 रुपये की दर से आर्थिक मदद दी जायेगी। नैनीताल में नैनीझील के अंतर्गत बोट नवीनीकरण शुल्क में 671 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में छूट दी जाएगी। सांस्कतिक दलों को दो हजार रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन धनराशि पांच माह तक दी जाएगी। ट्रैकिंग एवं पीक फीस पर छूट की जाएगी। नैनीताल जनपद के अंतर्गत नैनी, नौकुचियाताल, भीमताल, सातताल एंव सड़ियाताल बोट नवीनीकरण के लिए 329 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में छूट दी जाएगी।
वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली एवं दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना हेतु ऋण पर 6 माह के लिये ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता की जाएगी।
Também tenho o seu livro marcado para ver coisas novas no seu blog.
O conteúdo existente nesta página é realmente notável para a experiência das pessoas,
Podem recomendar outros blogues/sites/fóruns que tratem dos mesmos temas?
že spousta z něj se objevuje na internetu bez mého souhlasu.
grupo do facebook? Há muitas pessoas que eu acho que iriam realmente
) Vou voltar a visitá-lo uma vez que o marquei no livro. O dinheiro e a liberdade são a melhor forma de mudar, que sejas rico e continues a orientar os outros.