10 साल पहले वीआरएस लेकर करना चाहती हैं कृष्ण की भक्ति आईजी भारती अरोरा

0
159

धर्मवीर बात्ता
चंडीगढ़ (महानाद) : अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोरा 10 साल पहले वीआरएस लेकर कृष्ण की भक्ति में लीन होना चाहती हैं। हांलाकि अभी उनका वीआरएस व्ीकार नहीं किया गया है।

बता दें कि भारती अरोरा का रिटायरमेंट 2031 में होना है लेकिन वे दस साल पहले ही वीआरएस लेना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने डीजीपी को पत्र भेजकर बताया है कि पुलिस सेवा उनके लिए गर्व और जुनून रही है लेकिन अब आगे की जिंदगी वे धार्मिक तरीके से बिताना चाहती हैं। वह चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की साधना करना चाहती हैं। उनके पति विकास अरोरा भी हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।

बता दें कि 18 फरवरी 2007 को नई दिल्ली से अटारी जा रही समझौता एक्सप्रेस जो बम ब्लास्ट हुआ था। उस मामले में भारती अरोरा ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

विदित हो कि 50 साल की भारती अरोरा हरियाणा की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। अरोरा ने सरकार से तीन महीने के नोटिस पीरियड से छूट देने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here