आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सोमवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी के पहली बार काशीपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताआंे ने जोरदार स्वागत किया।
द्रोणा सागर स्थित नवचेतना भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मतदाता युवा हैं। इसलिए हम अपने घोषणापत्र में युवाओं के लिए ठोस नीति लाएंगे। जिस तरह एनडी तिवारी कि सरकार (2002-2007 ) ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया था उसे आगे बढ़ाया जाएगा। कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है तब-तब कांग्रेस ने लाखों युवाओं को रोजगार देने का काम किया है।
कापड़ी ने प्रदेश कि भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पाटी की सरकार में युवा रोजगार कि तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं। कहीं भी नियुक्तियां नहीं हो रही है। यदि नियुक्तियां हो भी रही है तो उसमें भी भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी पर युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री यह घोषणा करते है कि हम प्रदेश में 22,000 नियुक्तियां निकालेंगे लेकिन अगले ही दिन उसकी संख्या घटाकर 7000 कर देते हैं। भाजपा सरकार के पास युवाओं के लिए कोई ठोस नीति नहीं है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट, विनोद वात्सल्य, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, मुक्ता सिंह, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज जोशी एडवोकेट, मीनू गुप्ता, संजय चतुर्वेदी, अब्दुल अजीज कुरैशी, राकेश नरूला, उमा वात्सल्य, माजिद अली, विकल्प गुड़िया, अलका पाल, अफसर अली, दीपक वर्मा, मुशर्रफ हुसैन, गीता चौहान, हरीश कुमार सिंह, एडवोकेट, सुरेश शर्मा, आशीष अरोरा बॉबी, त्रिलोक अधिकारी, ब्रह्मा सिंह पाल, शफीक अहमद अंसारी, राजीव चौधरी, वीर सिंह ग्रेवाल, मंसूर अली मंसूरी, जतिन नरूला, इन्दुमान, लक्ष्मी गर्ग, लता शर्मा, सचिन नाडिग एडवोकेट, अनीस अंसारी, चेतन अरोरा, जफर मुन्ना, प्रीत बम, रवि ढींगरा नितिन कौशिक, विकास कौशिक, महेंद्र बेदी आदि मौजूद थे।