रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे दो चोरों को पुलिस की गश्ती टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दंे कि 03 अगस्त की रात्रि में 2.35 बजे मंडी चौकी हल्द्वानी में तैनात कांस्टेबल रणवीर एवं होम गार्ड शिशुपाल गश्त करते हुए गोजाजाली बिचली की ओर आ रहे थे तो उन्हें दीक्षा ज्वेलर्स की दुकान के अंदर से एक व्यक्ति गली में भागता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने उसका पीछा किया तो वह खेतों के रास्ते से भाग गया। इसके पश्चात गश्ती पार्टी ने उक्त ज्वैलर्स की दुकान को चेक किया तो दुकान के दोनों ताले लगे हुए थे लेकिन शटर बीच से कुछ उठा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली में तैनात रात्रि अधिकारी को दी और मौके पर दुकान स्वामी को घटना से अवगत कराते हुए दुकान खुलवाने के लिए बोला।
दुकान स्वामी ने जैसे ही दुकान खोली तो दुकान के अंदर 2 व्यक्तियों निवासी न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, बनभूलपुरा को मय चोरी के समान 02 लॉकेट, 02 जोड़ी कान के झुमके, 01 जोड़ी कान का सुई धागा, सभी पीली धातु, 02 छत्र, 05 चम्मच, 01 कटोरी, 01 श्रीयंत्र, 05 गणेश जी की मूर्तियां, 02 विष्णु-लक्ष्मी जी की मूर्तियां, 03 लक्ष्मी माता की मूर्तियां सभी सफेद धातु की, के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक साथी निवासी लाइन नंबर 1, बनभूलपुरा और हमारे साथ था जो मोटरसाईकिल की आवाज सुनकर भाग गया। दुकान स्वामी ने दुकान का सामान चेक किया तो 02 जोड़ी पायल चांदी की और 01 सोने की अंगूठी उक्त सामान के अलावा गायब थी। पकड़े गए व्यक्ति स्मैक पीने के आदी हैं। उनके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर सं. 408/2021, धारा 380, 457, 411, 34 आईपीसी में अभियोग दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।