रेलवे के इंजीनियर ने रिटायर होने से पहले चोरी कर बेच दिया 20 लाख का माल

0
342

शिशिर भटनागर
बरेली (महानाद) : रेलवे के एक इंजीनियर ने रिटायर होने से पहले चोरी करके 20 लाख रुपये का माल बेच दिया।

बता दें कि सीबीगंज स्थित रेलवे के गोदाम से 20 लाख रुपये से अधिक की कीमत के पेंड्रोल क्लिप और पिन गायब हो गए थे। जिसमें विगत 11 जुलाई को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी जांच आरपीएफ द्वारा की जांच कर रही थी। आरपीएफ ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि रेलवे का यह माल चोरी नहीं हुआ था बल्कि 30 जून को रिटायर होने से पहले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) दिनेश प्रकाश लोहानी ने इसे एक ठेकेदार को बेच दिया था। आरपीएफ ने लोहानी को बरेली के राजेंद्र नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर रेलवे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरपीएफ ने गायब हुआ माल भी बरामद कर लिया है।

सोमवार को आरपीएफ के इंस्पेक्टर विपिन सिसौदिया ने रेलवे के गायब हुए माल का खुलासा करते हुए बताया कि जांच-पड़ताल में सामने आया कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) दिनेश प्रकाश लोहानी ने पेंड्रोल क्लिप और पिन बरेली के आंवला में इफ्को के एक ठेकेदार को अपने रिटायर होने के एक हफ्ते पहले बेच दिया था। लोहानी ने माल को बेचने के बाद अपने बचाव का भी पूरा इंतजाम कर लिया था। क्योंकि उसके सेवाकाल के दौरान इस माल की जिम्मेदारी उसकी ही थी इसलिए उसने पेंड्रोल क्लिप और पिन की सप्लाई मुरादाबाद और चंदौसी के रेलवे स्टेशनों पर दिखा दी थी। लेकिन जांच के बाद पता चला कि उक्त माल किसी भी रेलवे स्टेशन पर भेजा ही नहीं गया था। जिसके बाद रिटायर्ड हो चुके सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रकाश लोहानी पर शक हुआ और मामले का खुलासा हो गया। लोहनी की निशानदेही पर सारा माल बरामद कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here