अय्याशी के अड्डे बने स्पा सेंटर, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डर के भागी स्पा संचालिका

0
280

हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी के कई स्पा सेंटर अय्याशी का अड्डा बन गये हैं। आज भी पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया वहीं एक मैनेजर और संचालिका सेंटर छोड़कर फरार हो गये।

एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार तथा एसपी सिटी जगदीश चंद्र तथा सीओ हल्द्वानी शान्तनु पाराशर के दिशा निर्देशन में आज हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल की प्रभारी इस्पेक्टर ललिता पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित स्पा-19 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस ने दिल्ली और दिनेशपुर की रहने वाली 5 युवतियों को रिकवर करते हुए स्पा सेंटर से आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई। जिसके बाद युवतियों को वन सेंटर मुखानी भेज दिया गया। इस दौरान दौरान स्पा सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया वहीं स्पा सेंटर के संचालिका एवं मैनेजर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

इसके पश्चात एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र तथा सीओ शान्तनु पाराशर की उपस्थिति में नायब तहसीलदार हरीश चन्द्र को मौके पर बुलाया गया, जिनके द्वारा स्पा-19, दुर्गा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर तत्काल सील किया गया।

पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल की प्रभारी निरीक्षक ललिता पांडेय , कांस्टेबल किशन सिंह, पार्वती टम्टा तथा कुसुम बिष्ट शामिल थे।

बता दें कि पुलिस द्वारा स्पा सेंटरों पर कार्रवाई लगातार जारी है। लेकिन स्पा सेंटर मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे पूर्व 3 अगस्त को पुलिस ने हाइडिल गेट के पास स्पा सेंटर पर छापा मारकर 9 लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here