काशीपुर के कैदी की मौत की जांच करने को सीबीआई ने डाला हल्द्वानी में डेरा

0
142

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : उपकारागार में काशीपुर निवासी एक कैदी की मौत की जांच शुरू हो गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को सीबीआई की नौ सदस्यीय टीम उपकारागार पहुंची और मामले में आरोपी बनाए गए बंदी रक्षकों के बारे में जानकारी जुटाई तथा कई दस्तावेज भी चैक किये।

बता दें कि छेड़छाड़ के एक मामले में काशीपुर निवासी युवक को गिरफ्तार कर हल्द्वानी उपकारागार भेजा गया था। जहां विगत 2020 की 6 मार्च को उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई, उसके शरीर पर चोट के कई निशान पाये गये थे। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके पति की मौत जेल में तैनात 4 बंदीरक्षकों की पिटाई के कारण हुई है। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद कैदी की पत्नी ने निचली अदालत की शरण ली जिसके बाद निचली अदालत के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया, लेकिन पुलिस ने उसमें जांच आरंभ नहीं की। जिसके बाद 6 महीने बीत गये तब महिला ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाइ। जिसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर कैदी की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम डिप्टी एसपी राजीव चंदोला के नेतृत्व में हल्द्वानी जेल पहुंची और जांच शुरु कर दी।

उप कारागार अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि सीबीआइ ने कैदी से संबंधित कागजात तलब किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here