फांसी पर झूलती मिली नवविवाहिता, 3 महीने पहले हुई थी शादी

0
284

आकाश गुप्ता
बाजपुर (महानाद) : ग्राम चकरपुर में एक नवविवाहित ाका शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका की अभी 3 माह पूर्व ही शादी हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है और पुलिस व समाज को गुमराह करने के लिए मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।

बता दें कि ग्राम हरिपुरा हरसान, बरहैनी, बाजपुर निवासी कमल सिंह ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री नीलम का विवाह विगत 21 मई 2021 को लेवड़ा कालोनी, ग्राम चकरपुर, बाजपुर निवासी हरपाल के साथ धूमधाम से किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। मृतका नीलम के परिजनों का आरोप है कि नीलम का दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज लोभी ससुरालिये उसे बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे। नीलम ने इसकी शिकायत मायके वालों से की, लेकिन मायके वालों को लगा कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा।

परिजनों ने बताया कि विगत 22 अगस्त को रक्षाबंधन करने के बाद नवविवाहिता अपनी ससुराल गई थी। ससुरालियों के दुर्व्यवहार के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। जिसके बाद शुक्रवार की शाम को नीलम का शव कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटका पाया गया। फांसी की सूचना जैसे ही मायके वालों को मिली उनमें कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

परिजनों के अनुसार मृतक नीलम के ससुराल वालों का किरदार बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौके की स्थिति से भी ऐसा प्रतीत होता है कि नीलम ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी षड़यंत्र के तहत हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने की खातिर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया।

मृतक नीलम दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here