काशीपुर : आप विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा में की घर वापसी

0
121

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा काशीपुर, आम आदमी छोड़ कर दोबारा से भाजपा में शामिल हो गये। रविवार को भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू चौधरी तथा जिला महामंत्री विवेक सक्सैना की उपस्थिति मंे सभी पदाधिकारियों ने करन सिंह शेरा को फूलमाला व कमल के फूल का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

इस अवसर पर रिन सिंह शेरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का झूठ फैला रही है व जनता का भ्रति कर रही है। अधिकतर आप कायर्ज्ञकर्ता पैसे लेकर कार्य कर रहे हैं और काशीपुर की भोली भाली जनता को भ्रमित कर रहे हैं। मैं देश का सच्चा सिपाही हूं और मेरे लिए सर्वप्रथम देशहित है। मैं अपनी गलती को मानकर पुनः भाजपा कार्यकर्ता बनना चाहता था। जो भाजपा में कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान व समर्पण है वह किसी भी पार्टी में नहीं हो सकता।

शेरा ने कहा कि भाजपा परिवार में पुनः वापसी होने पर मैं बहुत खुश हूं। अब मैं अपने परिवार में आ गया हूं। आगे और मेहनत से कार्य करूंगा और भाजपा को विधानसभा जिताने के लिए कार्यरत रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here