पहले विदेश भेजने के नाम पर ठगे 18 लाख, फिर दुकान से की ढाई लाख की लूट, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

0
253

बाजपुर/काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक दुकान से 2.5 लाख रुपये की नकदी, दो तोले की चैन व रिवाल्वर लूटने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए प्रक्षिशु क्षेत्राधिकारी विभव सैनी ने बताया कि चन्दर पाल पुत्र स्व. बनारसी लाल, निवासी जसपुर खुर्द, काशीपुर ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर देकर बताया था कि अमृत पाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी पक्का फार्म, बेरीया दौलत, थाना केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर लोगों को विदेश में भेजने का कार्य करता है। इसके द्वारा सिंह ओवरसीज के नाम से एक कार्यालय मण्डी गेट रोड, निकट पीनबी, बाजपुर मे खोल रखा है। चन्दरपाल ने अपने पुत्र हर्षित को शिक्षा के लिए कैनेडा भेजने के लिए उक्त अमृत पाल सिंह से सम्पर्क किया तब उसके द्वारा वीजा लगवाने व फीस आदि जमा कराने के लिए बीस-बाईस लाख का खर्चा आया। चन्दरपाल ने लगभग 18 लाख रुपये का इंतजाम कर समय-समय पर दे दिया। जिसके बाद उसका पुत्र हर्षित शिक्षा वीजा लगने के बाद 11/7/2021 को कैनेडा चला गया। वहां जाकर हर्षित ने बताया कि अमृत पाल द्वारा तय फीस कालेज में जमा नहीं की गई है। इस सम्बंध में जब चन्दरपाल ने फोन से अमृत पाल से सम्पर्क किया तो उसने मिलने की बात कही।

जिसके बाद चन्दरपाल का भाई अमित पाल अपनी मेन बाजार, नगरपालिका मोड़ के पास अपनी कन्फैक्शनरी की दुकान पर बैठा था तभी उक्त अमृतपाल अपने साथ रणजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बेरीया दौलत व 4/5 अन्य बदमाश किस्म के लोगों को साथ लेकर दुकान में घुस आया तथा गन्दी-गन्दी गाली देकर मेरे भाई अमित के साथ मारपीट करने लगा। उक्त अमृत पाल, रणजीत सिंह द्वारा अपने हाथ में तराजू बाट उठाकर जान से मारने की नीयत से सिर में मार दिया, जिससे अमित का सिर फट गया तथा उसके अन्य बदमाशों द्वारा लात घंूसों द्वारा अमित के साथ मारपीट की गई। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोगों के आने व मेरे द्वारा बीच बचाव करने पर मेरे साथ भी मारपीट की तथा इन लोगों द्वारा गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए कहा गया कि आज के बाद विदेश भेजने के नाम पर दिये गये रूपयों के बारे में पूछा तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे और ये लोग दुकान में रखे ढाई लाख रुपये, गले की 2 तोले की चेन व रिवाल्वर लूट कर ले गये। मैंने अपने र्भा को गम्भीर अवस्था में सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

चन्दरपाल की तहरीर के आधार पर बाजपुर कोतवाली में एफआईआर नं. 381/21 धारा-395/397 भादवि बनाम अमृतपाल आदि डकैती सम्बन्धित अभियोग दर्ज किया गया। तथा एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन करने हेतु आदेशित किया गया था। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के निर्देशन मेंपुलिस की 2 टीम गठित की गयीं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रविाार, 12-09-2021 को मुखबिर की सूचना पर गहरी नदी पुल के नीचे वाहन सं.-यूके-18एच-9837 आई-20 के अन्दर बैठे चारों अभियुक्त – 1 रजविन्दर सिंह उर्फ गंजू पुत्र हरवंश सिंह निवासी बाँसखेडी, केलाखेड़ा, 2- रणजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा 3-निर्मल सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी क्षेत्री फार्म, केलाखेडा तथा 4- संदीप सिंह उर्फ रिंकू पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी बाँसखेड़ी, केलाखेड़ा को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर गहरी नदी पुल के नीचे झाड़ियों में दक्षिणी दिशा में छुपायी गयी लूटी गयी एनपी रिवाल्वर नं. 32 मेड इन कानपुर को बरामद कर उनकी कार को सीज कर दिया गया।

पुलिस टीम में सीओ वंदना वर्मा, प्रक्षिशु क्षेत्राधिकारी विभव सैनी, कोतवाल बाजपुर संजय कुमार, एसआई जसविन्दर सिंह, भगवान गिरी गोस्वामी, कां. खीम सिंह, सुभाष जोशी, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, जनार्दन भट्ट, संजय कुमार, किशोर कुमार, नवीन भट्ट तथा हेड कां. चालक महिपाल सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here