spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

जीजा की कटी गर्दन हाथ में लेकर थाने पहुंचा युवक, बहन ने की आत्महत्या

जबलपुर (महानाद) : ऑनर किलिंग के चक्कर में एक युवक ने अपने जीजा की हत्या कर दी। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली।

बता दंें कि एक युवक हाथ में कटी गर्दन लेकर जबलपुर के तिलवारा थाने पहुंच गया। जिसे देख पुलिसवालों के भी होश उड़ गये। युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने जीजा बृजेश की हत्या कर दी है और उसका धड़ रामनगरा इलाके के एक खेत में पड़ा है। पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में लिया और आरोपी की बताई हुई जगह पर पहुंची। मौके पर बृजेश का धड़ क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था। उसकी गर्दन के साथ-साथ उसके हाथ भी कुल्हाड़ी से काट दिए गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी धीरज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि धीरज और बृजेश आपस में दोस्त थे और पार्टनरशिप में शराब का कारोबार करते थे। कुछ महीनों पहले बृजेश बर्मन ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर शादी कर ली थी। जिस कारण धीरज बृजेश से नाराज था और बदला लेने की फिराक में घूम रहा था। शादी करने के 3 महीने बाद पूजा और बृजेश घर लौट आये। इस दौरान मौका पाकर धीरज ने अपने जीजा की गर्दल काटकर हत्या कर दी। वहीं जब इस घटना की जानकारी बृजेश की पत्नी पूजा को लगी तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने पूजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि पूजा ने आत्महत्या न की हो बल्कि उसे भी धीरज ने ही मौत के घाट उतार दिया हो।

बहरहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles