किसी के बहकावे में न आयें, कांग्रेस को मजबूत बनायें : अर्पित मेहरोत्रा

0
99

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : युवा कांग्रेसी नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना होगा तभी क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा।

अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा शासनकाल में क्षेत्र की जो दुर्दशा हो रही है वह किसी से छिपी हुई नहीं है। आज काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कि आशा में जनता स्वयं को भी कोस रही होगी कि जिसे हमने चुनाव में जिताकर विधानसभा में भेजा उस व्यक्ति ने क्षेत्र के विकास पर ध्यान न दे कर मात्र औपचारिकता ही निभाई है।

मेहरोत्रा ने क्षेत्र कि जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ही जीत दिलाकर काशीपुर में एक बार फिर विकास की गंगा बहाने में अपना योगदान दें। उन्ळोंने कहा कि किसी प्रकार से किसी के बहकावे में न आकर कांग्रेस को ही मजबूत बनाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here