कर्मठ एवं प्रतिभाशाली अधिकारी हैं काशीपुर की नई तहसीलदार पूनम पंत

0
648

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर की नवनियुक्त तहसीलदार कर्मठ एवं ईमानदार अधिकारी के साथ-साथ बेहद प्रतिभाशाली भी हैं।

बता दें कि काशीपुर तहसील की नई तहसीलदार पूनम पंत का जन्म 1 जुलाई 1987 को उत्तराखण्ड के पुरानी टिहरी में देवी प्रसाद रयाल तथा शशि रयाल के यहां हुआ था। बहुमुखी प्रतिभा की धनी पूनम पंत ने बीएससी, पीजी डिप्लोमा गोल्ड मेडलिस्ट, एमए योगा गोल्ड मेडिलिस्ट, बीएड, एमएड कॉलेज टॉपर, एनईटी (जेआरएफ-एजूकेशन) की शिक्षा प्राप्त की है। वे एसएससी व बैंक पीओ की परीक्षायें पास कर चुकी हैं। जनवरी 2014 में उनकी नियुक्ति राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के पद पर उत्तरकाशी जिला चम्पावत में हुई थी।

Advertisement

7 मार्च 2019 से रामनगर में तहसीलदार पद पर तैनात पूनम पंत का तबादला 14 सितम्बर 2021 को काशीपुर तहसीलदार के पद पर हुआ है। पंत अपने स्वर्गीय पिता देवी प्रसाद रयाल को अपना आइडल मानती हैं।

पूनम पंत के पति विपिन चन्द्र पंत अभी तक काशीपुर में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। अब उनका तबादला रामनगर हुआ है और उनकी जगह पूनम पंत को काशीपुर का तहसीलदार बनाया गया है।

पूनम पंत की पहचान जनता व विभाग के बीच एक कर्मठ व ईमानदार अधिकारी के रूप मंे होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here