उत्तराखंड : सीपीयू के बाद अब आई एचपीयू

0
72

विकास अग्रवाल
पिथौरागढ़ (महानाद) : उत्तराखंड में सीपीयू की सफलता को देखते हुए अब एचपीयू की शुरुआत की गई है। शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु एसपी पिथौरागढ़ ने आज एचपीयू को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।

आज 21.09.2021 को एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा पिथौरागढ़ शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने हेतु एचपीयू (हिल पैट्रोलिंग यूनिट) का गठन किया गया, जिसमें कुल 04 टीम बनायी गयी हैं। प्रत्येक टीम को अलग-अलग कार्यक्षेत्र आबंटित किये गये हैं। एसपी लाकेश्वर सिंह व सीओ पिथौरागढ़ अनिल मनराल द्वारा सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात एसपी द्वारा पुलिस कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर टीमों को रवाना किया गया।

Advertisement

बता दें कि एचपीयू टीम द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुव्यवस्थित किया जायेगा। नो पार्किंग/ गलत दिशा से वाहनों का आवागमन तथा प्रतिबन्धित समय पर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी, एसआई यातायात दरबान सिंह, वाचक एसआई चन्दन सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here