काशीपुर मेहरोत्रा एजेंसी के पास से पकड़ा गया ड्रग तस्कर

0
144

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कल दिनांक 29-09-2021 को मेहरोत्रा हीरो एजेंसी के पास, रामनगर रोड से एक स्मैक तस्कर शोएब (21 वर्ष) पुत्र तस्लीम निवासी विजय नगर, नई बस्ती, काशीपुर को 14.04 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया तथा स्मैक का परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूके18 जी 9816 स्प्लेंडर प्लस को कब्जे में लेकर एफआईआर सं. 384/21 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुकत को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन काशीपुर जितेंद्र कुमार , कां. नरेंद्र कुमार, महेंद्र डंगवाल तथा इंदर सिंह रावत शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here