काशीपुर : इनरव्हील क्लब की मासिक पत्रिका का विमोचन

0
260

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : इनरव्हील क्लब ऑफ इंडिया की मंडल अध्यक्षा दिव्या लहरी का काशीपुर आगमन हुआ, उनके साथ ही मंडल कोषाध्यक्ष सुरुचि सक्सेना व मंडल सम्पादिका ज्योति मित्तल ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सर्वप्रथम आधिकारिक मीटिंग संपन्न की गई। उसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों को क्लब की ओर से संपन्न किए गए प्रोजेक्ट का विस्तार से विवरण दिया गया, जिसमें संस्कृत पाठशाला में सोलर पैनल तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग, राधे हरी डिग्री कॉलेज के बाहर बस स्टैंड लगवाया गया।

कार्यक्रम के लिए मेनोर होटल को राजस्थानी सज्जा से सजाया गया, जिसको बहुत ही सराहा गया। समस्त गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत रचना गर्ग, आभा गोयल, मोनिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल द्वारा पारंपारिक तरीके से किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद अध्यक्षा अंजू बंसल, सचिव साक्षी अग्रवाल, आईएसओ कविता गोयल, सम्पादिका सोनाली गर्ग, आरती जिंदल द्वारा अभी तक क्लब द्वारा की गई गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। साथ ही क्लब की मासिक पत्रिका व बेटी बचाओ स्लोगन के लिफाफे व पेपर बैग्स दिव्यम का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एक विकलांग कन्या को व्हीलचेयर प्रदान की गई तथा ख्वाहिश एनजीओ के लिए सिलाई मशीन व सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए शुभ संदेशों के कार्ड भी दिये गये। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी अग्रवाल ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर सीजीआर शोभा सिंघल, जेडपीसी रेखा जिंदल, पीवीसी सुमन जिंदल, सह अध्यक्षा रूपाली अग्रवाल, सचिव अनीता कमानी, सुधा अग्रवाल के साथ क्लब के बाकी सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here