रोटरी क्लब ने उल्लेखनीय कार्यों के लिए किया शिक्षकों को सम्मानित

0
88

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने रोटरी के लिटरेसी मिशन के तहत शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु 51 शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालीन अतुलनीय योगदान देने एवं उत्कृष्ट भूमिका निभाने हेतु दो शिक्षक हस्तियों लिटिल स्कॉलर्स की स्वामिनी ऋतु भल्ला एवं अंग्रेजी विषय में ख्याति अर्जित करने वाले प्रोफेसर आसिफ हुसैन को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी एवं विशिष्ट अतिथि उपशिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी रहीं। क्लब लिटरेसी कमेटी कोऑर्डिनेटर सुरूचि सक्सैना ने बताया कि कोविड काल में ऑनलाइन शिक्षा एवं कोरोना से बचाव में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए चयनित किया गया जिनको ‘नेशन बिल्डर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
क्लब के अध्यक्ष ब्रह्ममेश चन्द्र गुप्ता ने सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें समाज की महत्वपूर्ण धारा को व्यवस्थित एवं संस्कारित करने का माध्यम बताया। सभा के अन्त में दीप मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन सोनल मेहरोत्रा ने किया।
इस अवसर पर सचिव पंकज भल्ला, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, डॉ. इला मेहरोत्रा, टीएस सोढी, बीसी सेठी, सुरेन्द्र पाल, अमित मित्तल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here