बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी सास और ननद की हत्या

0
555

प्रयागराज (महानाद) : पुलिस ने 3 दिन पहले मा-बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बेटी को मिलने न देने से नाराज बहू ने ही अपनी सास और ननद की हत्या की थी।

नैनी औद्योगिक थानाक्षेत्र के चकपुरे मिया खुर्द गांव में 3 दिन पहले हुई मां-बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बजरंग बहादुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात लोगों ने उसकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। महिला सिपाही ने जब बजरंग बहादुर की नातिन अंशिका से चॉकलेट और टॉफी, बिस्किट देकर पूछताछ की तो उसने बताया कि कि बाबा-दादी कहते हैं कि तेरी मां गंदी है। वह तुझसे प्यार नहीं करती है। तुम यदि उसके पास जाओगी तो वो तुम्हे मारेगी। वहीं हत्यारों ने दोनों महिलाओं की हत्या कर दी। ससुर को भी मरा समझकर छोड़ दिया लेकिन अंशिका को उन्होंने कुछ नहीं कहा इससे लग रहा था कि हत्यारा कोई करीबी ही है। वहीं घटना के दिन सलोनी के मोबाइल की लोकेशन भी वहीं की मिली जिससे पुलिस का शक सलोनी के प्रति गहरा होता चला गया।

अंशिका ने पुलिस को बताया कि उसकी मां सलोनी देवी और बाबा-दादी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। जिसके बाद पुलिस के शक की सुई सलोनी और उसके प्रेमी की तरफ गई। जिस पर पुलिस ने सलोनी की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि उसके नंबर से एक नंबर पर काफी देर-देर तक बात होती है। जब जांच की गई तो वह नंबर उसी गांव के रहने वाले शोभनाथ बिंद का पाया गया। पुलिस ने शोभनाथ और सलोनी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल लिया।

सलोनी ने बताया कि उसने अपनी बेटी के भविष्य के लिए यह सब किया है। उसे सास व ससुर उसकी बेटी को उसे नहीं सौंप रहे थे। वे उसकी देखभाल भी अच्छे से नहीं करते थे। सलोनी अपने पति की मौत के बाद ससुर का घर छोड़कर चली गई तो वे उसे उसकी बेटी से भी मिलने नहीं देते थे। उसने ससुराल की धन-दौलत के लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी की भविष्य के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस हत्याकांड में उसका साथ अशोक कुमार ने भी दिया था।

पुलिस ने सलोनी, उसके प्रेमी शोभनाथ तथा उनका साथ देने वाले अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अंशिका की दादी-बुआ की मौत होने तथा बाबा के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी देखभाल करने वाला न होने के कारण उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। अब सरकार उसकी देखभाल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here