मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आंगनबाड़ी बहनों को दिया दीपावली का तोहफा

0
147

देहरादून (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आगनबाड़ी कार्यकर्तियों को 1800 रुपये व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को 1500 रुपये तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 1500 रुपये की मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिचन्द्र सेमवाल ने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को उक्तानुसार माह नवम्बर 2021 से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

आईसीडीएस विभाग के अन्तर्गत वर्तमान समय में कुल आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की संख्या14,947, आंगनबाड़ी सहायिकाओं की संख्या 14,947 एवं मिनी आंगनबाडी कार्यकर्तियों की संख्या 5,120 है। इस प्रकार कुल संख्या 35,014 है।

राज्य सरकार द्वारा मानदेय में की गई वृद्धि के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कुल मासिक मानदेय 9300 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका को कुल मासिक मानदेय 5250 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को कुल मासिक मानदेय 6250 रुपये दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को देर सायं मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आयी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों ने भेंट की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और आगनबाड़ी सहायिकाओं को मासिक मानदेय वृद्धि किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चन्द्र सेमवाल भी उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here