भगतपुर टांडा (महानाद) : शुक्रवार को ब्लॉक भगतपुर टांडा के न्याय पंचायत भवानीपुर में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बुढ़ानपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केसर सिंह ने फीता काटकर किया।
ढेला नदी के तट पर स्थित नेपा के विशाल मैदान में एआरपी सुभाष चंद्र, वरिष्ठ अध्यापक उमेश चंद्र सक्सेना, समस्त संकुल प्रभारी नवेंद्र पाल, मयंक भारद्वाज, आरिफ हुसैन, हरिओम गहलौत, कपिल कुमार शर्मा के अतिरिक्त सभी महिला अध्यापिका व पुरुष अध्यापक अपने-अपने विद्यालय की टीम लेकर समय से उपस्थित रहे।
जब प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ तो बच्चों में वही खेल भावना देखने को मिली जिसकी शपथ उन्होंने कार्यक्रम प्रारंभ होते समय ली थी। प्रतियोगिता में बच्चे एक दूसरे से जूझे और जीते किंतु विशेष रहा पर्यावरण के प्रति परिषदीय विद्यालयों की जागरूकता का वह व्यवहार-गत संदेश जिसके तहत ग्राउंड पर एक भी प्लास्टिक का डिस्पोजेबल ग्लास या बिस्किट का रैपर इधर-उधर बिखरा हुआ नहीं छोड़ा गया।
मां प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य का ध्यान रखते हुए केवल बायोडिग्रेडेबल छिलके ही वहां छोड़े गए और सारा प्लास्टिक वेस्ट उठाकर डंपिंग ग्राउंड के लिए ले जाया गया।
कार्यक्रम संचालन में मौहम्मद आरिफ, प्रदीप कुमार, रवि शेखर, संतोष, विपिन कुमार एवं विनीत कुमार का विशेष सहयोग रहा। पंकज सागर एवं हिमांशु चौहान के संचालन में हर्षाेल्लासपूर्वक पुरस्कार वितरण के बाद समारोह का समापन हुआ।