काशीपुर : विदेश भेजने के नाम पर ठग लिये 7 लाख, नकली थमा दिया टिकट और वीजा

0
253

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रुपये ठगकर नकली टिकट व वीजा थमाने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दर्शन लाल मेहरा पुत्र हंसराज मेहरा निवासी मौ. काजीबाग, काशीपुर ने वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के द्वारा कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उसका छोटा बेटा विदेश में नौकरी करना चाहता था। इस संबंध में उसकी मुलाकात इकबाल अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी रतुपुरा, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से हुई। इकबाल ने उसे बताया कि उसे 7 लाख रुपये देने होंगे और वह उसकी नौकरी विदेश में लगवा देगा।

जिसके बाद उन्होंने अपने छोटे बेटे शुभम मेहरा को विदेश में नौकरी लगवाने हेतु अगस्त, 2020 में इकबाल अहमद से मुलाकात की और 4 लाख रुपये उसे दे दिये। इसके बाद इकबाल ने उनकी मुलाकात रॉक बडभ्ज इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के स्वामी विकास कुमार पुत्र जितेन्द्र राजपूत से करायी और शेष 3 लाख रुपए विकास कुमार को देने को कहा । जिसके बाद उन्होंने कुछ रकम खातों में और शेष रकम रिश्तेदारों व मिलने वालों से लेकर नकद दी। जिसके बाद इकबाल ने उन्हें नकली वीजा और नकली टिकट थमा दी। जब उनका बेटा एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां पर बोर्डिंग पास नहीं दिया गया। और एयरपोर्ट अधिकारी ने उन्हें बताया कि तुम्हें नकली वीजा एवं टिकट दे दिये गये हैं।

इसके पश्चात दर्शनलाल मेहरो ने जब इकबाल से सम्पर्क किया तो वह टालमटोल करता रहा। उसके बाद वह रिपोर्ट लिखाने गया तो किसी ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के जरिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर सुनवाई करते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश पारित कर दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here