आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो गया है।
मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले एलडी भट्ट, पीएचसी नारायण नगर के एनएचएम कर्मी कार्य बहिष्कार पर चले गए। वक्ताओं ने कहा कि करीब 400 एनएचएम कर्मी पिछले 10-15 से वर्षाे से अपनी सेवाएं संविदा पर दे रहे हैं। 2020 से स्वास्थ्य विभाग में क्वारंटीन, बॉर्डर ड्यूटी, सैंपलिंग, कोविड अस्पताल और अब वैक्सीनेशन की ड्यूटी कर करीब 80 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। संगठन न्यायोचित मांगों के संबंध में पिछले कई वर्षाे से अवगत कराता आ रहा है। जिसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन मांगों का निराकरण नहीं हो सका।
उन्होंने एनएचएम कर्मियों को हरियाणा राज्य की भांति ग्रेड वेतनमान देने और एनएचएम में आउटसोर्सिंग के माध्यम की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया को अविलंब समाप्त कर वर्तमान में कार्यरत आउट सोर्सिंग से अनुबंधित कर्मियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।
संगठन अध्यक्ष डॉ. आदित्य विक्रम ने बताया कि एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार पर जाने से वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हुआ है। कहा कि प्रथम चरण में 7 से 9 दिसंबर तक आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। मांगे पूरी नहीं होने पर द्वितीय चरण में 10 दिसंबर से अनिश्चिकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
वहां पर डॉ. आदित्य विक्रम, पूजा रानी, प्रेम ब्रजवाल, मीनू, हिमानी, सरिता, जयंत कुमार आदि मौजूद थे।