काशीपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत बोले सरकार की तरफ से नहीं आया बातचीत का ऑफर

0
307

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के सूत्रधार रहे किसान नेता राकेश टिकैत मंगलवार को पवार रिसॉर्ट पहुंचे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिकैत ने सरकार द्वारा किसान कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमों के वापस लिए जाने को हवा हवाई बताया और कहा कि यह अभी हवा-हवा में कह रहे हैं, मगर मिल कुछ नहीं रहा। मीडिया के माध्यम से ही हमें भी पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अभी बातचीत के लिए कोई ऑफर नहीं आया है। जब तक बातचीत और समाधान नहीं होगा और लोग संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम बॉर्डर पर ही रहेंगे।

टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड किसानों पर हजारों मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रैक्टर चलाना क्या अपराध है। एमएसपी पर गारंटी कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और मृत किसानों को मुआवजे के जैसे मुद्दों पर सरकार व टेबल बातचीत करे साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर सरकार को भेज दी है सरकार को जो भी बातचीत करनी है, इस कमेटी से कर ले लेकिन सरकार बातचीत नहीं बल्कि वैसे ही बॉर्डर से घर वापस भेजना चाहती है। वहीं उन्होंने अजय टैनी मामले पर टैनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि खाली होंगे तो सभी बॉर्डर खाली होंगे। मांगें पूरी किये जाने के संबंध में बैठक के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता तक इंतजार करेंगे उसके बाद रणनीति बनाई जाएगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here