मसूरी : महिला सिपाही से रेप के आरोप में सिपाही गिरफ्तार

0
436

मसूरी (महानाद) : भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) अकादमी में महिला सिपाही के साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।

मसूरी कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आइटीबीपी की एक महिला सिपाही ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनका दल एक माह पूर्व मसूरी स्थित आइटीबीपी अकादमी (कॉम्बेट विंग) में आया था। दल में सेंट्रल कराटे टीम के खिलाड़ी शामिल थे।

महिला ने बताया कि कॉम्बेट विंग में तैनात सिपाही मोहन सिंह दानू विगत 5 दिसंबर को उसे अकादमी से बाहर अपने एक परिचित के घर पर लेकर गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया। महिला सिपाही ने 7 दिसंबर को इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी और उनके द्वारा कोई कार्रवाई न होती देख 8 दिसंबर को मसूरी कोतवाली में आकर सिपाही के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर जांच के बाद 9 दिसंबर को आरोपी सिपाही मोहन सिंह दानू के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया।

मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोतवाल के नेतृत्व में एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई पिंकी पंवार तथा कांस्टेबल शेखर की एक टीम बनाई गई। शनिवार 11 दिसंबर को उप चिकित्सालय लंढौर में पीड़िता का मेडिकल तथा मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाकर घटनास्थल का दौरा किया गया तथा तमाम सबूत जुटाने के बाद आरोपी मोहन सिंह दानू निवासी ग्राम खुंती, धारचूला, जिला पिथौरागढ़ को अकादमी से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही मोहन सिंह दानू और रेप पीड़िता के बीच पिछले एक साल से अच्छी जान पहचान थी। इसीलिए यही आरोपी सिपाही के कहने पर पीड़िता 5 दिसंबर को आउट पास बनवाकर उसके साथ अकादमी से बाहर उसके परिचित के घर पर गई थी।

वहीं, आरोपी मोहन सिंह दानू का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here