विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन फाउण्डेशन एवं जिला एथलेटिक्स संघ, ऊधम सिंह नगर के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 12.12.2021 को आयोजित रन फॉर काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन 2021 सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया क्रॉस कन्ट्री रेस सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। दौड़ का प्रारम्भ जसपुर खुर्द स्थित आनन्द हॉलीडे से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने झण्डी दिखाकर किया।
दौड़ आनन्द हॉलीडे से प्रारम्भ होकर कोर्ट रोड, कुण्डेश्वरी, जैतपुर मोड़, बाजपुर रोड से होती हुई एससी गुड़िया आईएमटी के प्रांगण में सम्पन्न हुई। 10 किलोमीटर की दौड़ में लगभग 200 पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग में मोहन सैनी ने प्रथम, सचिन तोमर द्वितीय एवं साहिल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में रेनू ने प्रथम, विनीता गुज्जर द्वितीय एवं शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय दोनों वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि एवं एससी गुड़िया आईएमटी की चैयरमेन विमला गुड़िया ने अपनी ओर से क्रमशः 5100, 3100 एवं 2100 के नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया।
वहीं पुरुष एवं महिला वर्ग में चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम् स्थान पर आये शान्तनु, मोहित एवं अनमोल, संजना, निशा एवं स्वाती को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर बनारस में आयोजित मास्टर एथलीट में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट एवं पूर्व कोतवाल विजय चौधरी एवं रिचा गुप्ता को काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन के संस्थापक अजय चौधरी, अध्यक्ष सर्वेश बंसल एवं उनकी टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं अविन्तका सिंह चौहान जिन्होंने अभी हाल ही में जूनियर डिवीजन में न्यायधीश नियुक्त होकर काशीपुर का गौरव बढ़ाया है, उनकी अनुपस्थिति में उनके पिता विजेन्द्र चौधरी, चैयरमेन उत्तराखण्ड एथलेटिक्स सलैक्शन कमेटी को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर एससी गुड़िया आईएमटी के यूजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंकुश शर्मा को उनकी बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में प्राप्त की गई अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त बाल दिवस पर संस्थान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी उपस्थित अतिथियों ने संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस दौड़ को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु चन्द्रावती कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. नीरज आत्रेय एवं मीनाक्षी शर्मा ने काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन एवं जिला एथलेटिक्स संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। क्लीन एण्ड ग्रीन के संस्थापक अजय चौधरी ने कहा कि यह दौड़ निरन्तर यूंही जारी रहेगी। कार्यक्रम के संचालन दीपक गुप्ता, अपूर्व मेहरोत्रा एवं गौरव गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज जोशी, संदीप सहगल, मुक्ता सिंह, दीपक बाली, विमल गुड़िया, हाजी कमर आलम, उमेश जोशी एड, उमा वात्सल्य, लता शर्मा, पूनम जोशी, सुधा शर्मा, संजय चतुर्वेदी, अरविन्द शर्मा, पंकज पंत, अनिल सारस्वत, खिलेन्द्र चौधरी, अरुण चौहान, शहजाद अली, मौ. आकिब एड., अरुण चौहान, सुरेन्द्र पाल, संजय पंत, महेन्द्र लोहिया, मौ. मियां भारती, कृष्ण कुमार अग्रवाल, डॉ. रवि सहोता, डॉ. पुलकित वार्ष्णेय, अशोक अरोरा, रोशनी बेगम, चरनजीत सिंह कालरा, राखी कालरा, दिलप्रीत सेठी, रेवतदास, सचिन अग्रवाल, पूर्व प्रधान आनन्द कुमार, संकल्प गुड़िया, सुभाष पाल के अतिरिक्त एससी गुड़िया आईएमटी की समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ, काशीपुर क्लीन एण्ड ग्रीन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।