विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट का नववर्षाेत्सव उल्लास पूर्ण एवं रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। क्लब के अध्यक्ष ब्रह्मेश चन्द्र गुप्ता ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए सभी के मंगल की कामना की।
कार्यक्रम का आरम्भ पॉल हैरिस के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम छोटी बच्ची रवलीन सोढ़ी ने नववर्ष का सन्देश दिया तदोपरान्त सुरेन्द्र पाल, आभा चन्द्रा, असीम मेहरोत्रा, वाचा सक्सेना, सुरूचि सक्सेना ने अपने गीतों से सबकी वाहवाही लूटी। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. इला मेहरोत्रा के मनमोहक नृत्य ने कार्यक्रम का आकर्षण दोगुना कर दिया। संगीता लड्ढा की माँ की छांव शीर्षक स्वरचित कविता ने सबको मोह लिया। नन्हीं बच्ची आन्या मेहरोत्रा के गिटार वादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर लिया। गुरप्रीत सोढी द्वारा रूचिपूर्ण गेम्स कराए गए। गुरूनूर सोढी के मनभावन नृत्य ने समां बांधा। समारोह का संचालन डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने किया।
इस अवसर विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, विनीत रावल, पवन कपूर, दीप मेहरोत्रा, उमेश टंडन, अमृत ग्रोवर, अंकुर टंडन, डॉ. देवेन्द्र चन्द्रा, राजीव रस्तौगी, बीएस सोढी, टीएस सोढी, सुभाष शर्मा, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनिल लड्ढा, जेएस विश्नोई, अभिषेक लड्ढा, डॉ. हरजीत सिंह, कुलजीत सोढी, एसके मित्तल, सोनल सहगल मेहरोत्रा, डॉ. तनु, शिवानी मेहरोत्रा, रचना विश्नोई, रति सहगल, डॉ. शिव सहगल, मीना गुप्ता, कविता गुप्ता, संगीता गुप्ता, गुरप्रीत सोढी, दीपाली मेहरोत्रा, रेनू रावल, राशि टण्डन, गिन्नी सोढी, वीना कपूर, सुधा शर्मा, रूचि रस्तौगी, मीरा टण्डन, सोनल लड्ढा आदि सदस्य, अतिथि एवं परिजन उपस्थित रहे।