आढ़ती के साफ हुए लाखों, पुलिस ने नौकर सहित दो दबोचे

0
446

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस आढ़ती के यहां हुई चोरी का खुलासा करते हुए आढ़ती के नौकर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि विगत 30 दिसंबर 2021 को तौफीक उर रहमान पुत्र तबीब उर रहमान निवासी उत्तर उजाला, नगरा मस्जिद के पास हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देकर बताया कि उसके नौकर ने उसकी मंडी स्थित आढ़त की अलमारी का ताला तोड़कर 04 लाख 55 हजार रुपये की चोरी कर ली है। तौफीक की तहरीर के आधार पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर सं. 663/2021 धारा 457/381 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरु की गई।
उक्त चोरी की घटना के खुलासे के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एसआई प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस जांच में तौफीक के बयानों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उसके यहां से 4 लाख 55 हजार रूपये की चोरी हुई है। घटना के अनावरण हेतु पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास मामूर किये गये।
पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। इस क्रम मे 6 जनवरी 2022 को पुलिस टीम ने सोनू (28 वर्ष) पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर, चौकी महचा मन्दिर, थाना खागा, जिला फतेहपुर उ.प्र. उम्र तथा शिव सिंह (21 वर्ष) पुत्र हृदय लाल साहू निवासी चांदपुर, चौकी महचा मन्दिर, थाना खागा, जिला फतेहपुर, उ.प्र. को दिनेशपुर मोड़, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से चोरी गये 4 लाख 3 हजार रुपये भी बरामद किये गए।
पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताया कि हल्द्वानी में जिस आढ़त में मैं काम करता था वहीं से हम दोनों ने अलमारी से पैसे चुराए थे। जिसमें से 50 हजार रूपये मैने अपने ससुर महंगुलाल निवासी भोगवापुर, थाना खागा, जिला फतेहपुर, उ.प्र. को दिये हैं। जिसकी गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में एसआई विजयपाल, प्रकाश चन्द्र, कां. अरुण राठौर तथा विरेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here