जसपुर में फ्लॉप रहा बहुद्देशीय शिविर, सूचना के अभाव में नहीं पहुंचे लोग

0
170

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रशासन द्वारा जसपुर में लगाए गए बहुदद्ेशीय शिविर में जहां विभिन्न विभागों के अफसर कर्मचारी स्टॉल लगाकर दिन भर फरियादियों का इंतजार करते रहे वहीं उम्मीद से बहुत कम संख्या में ही लोग पहुंच पाए।
दरअसल सरकार के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा हर एक ब्लॉक स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया था। परंतु शिविर में भीड़ ही नहीं पहुंची। दिन भर अफसर लोगों को इंतजार करते रहे। इस दौरान कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। बीएसवी इंटर कॉलेज परिसर में कल्याणकारी योजनाओं समेत ब्लॉकों के अफसरों ने कई स्टॉल लगा रखे थे। विधायक आदेश चौहान एवं एसडीएम सीमा विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे।
बहुद्देश्यीय शिविर में विभिन्न विभागों के लगभग 19 स्टॉल लगाए गए, जिनमें से एक स्टॉल शिकायत पंजीकरण का लगाया गया था, जिसमें 07 शिकायत पंजीकृत हुई हैं, जिनका शिविर में उपस्थित उप जिलाधिकारी जसपुर द्वारा तत्काल निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया । शिविर में दोपहर तक बहुत कम संख्या मे ही लोग पहुंच पाए। अलबत्ता इससे पूर्व लगे शिविरों में उम्मीद से ज्यादा लोगों की भीड़ देखने को मिला करती थी।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बताया कि सूचना के अभाव के कारण भीड़ नहीं जुट पाई है। स्थानीय भाजपाइयों की खासी संख्या में मौजूदगी देखने को मिली। दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑनलाइन भाषण के दौरान सभागार में अधिकांश तौर पर भाजपाई ही नजर आए। जब कि पीछे पड़ी खाली कुर्सियां लोगों का इंतजार करती दिखी।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि ब्लॉक के सभी अफसरों की बैठक लेकर कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की गई थी तथा स्थानीय जनता को सूचित करने के लिए निर्देशित भी किया गया था। जिस पर नगर क्षेत्र में एनाउंस भी कराया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, शीतल जोशी, आरिफ सिद्दीकी, हिमांशु नंबरदार, डॉ. सुदेश चौहान, खड़क सिंह, कोतवाल जेएस देउपा, बीडीओ सत्यप्रकाश, बीईओ अनिल कुमार, डॉ. राजीव गौतम, आशाराम, संदीप सावंत, शंकर कोहली, वीपी त्रिवेदी, प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रह्मानंद लाहोरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here