रामनगर का चुनावी भौकाल – टिकट छीन सकते हैं हौंसला नहीं : रंजीत रावत

0
407

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : हरीश रावत के रामनगर से चुनाव लड़ने और टिकट मिलने की खबर फैलते ही रंजीत रावत के समर्थकों में रोष फैल गया और सैकड़ों की संख्या में रंजीत रावत के मोतीपुर स्थित घर पर जमा हो गये।
वहीं, अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए सल्ट के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेत रंजीत रावत ने कहा कि ‘पद छिन सकता है, टिकट छिन सकता है लेकिन कोई हमारे हौसले को नही छीन सकता, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
रंजीत रावत के इस बयान से साबित हो गया है कि अब वे पीछे हटने वाले नहीं हैं और डटकर हरीश रावत को चुनौती देंगे।
बता दें कि विगत 5 वर्षों से रंजीत रावत रामनगर विधानसभा में कार्य कर रहे हैं और इस सीट पर उनकी दावेदारी पक्की मानी जा रही थी। लेकिन उनका पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से 36 का आंकड़ा है। इसीलिए रंजीत रावत की रामनगर से दावेदारी का खत्म करने के लिए हरीश रावत ने खुद ही इस सीट से दावेदारी ठोक दी।
वहीं हरीश रावत के इस कदम के बाद रंजीत रावत अब बागी तेवर दिखा रहे हैं और हो सकता है कि वे हरीश रावत के विरुद्ध निर्दलीय ताल ठोक दें। रंजीत रावत को जिस तरीके का समर्थन मिलता दिख रहा है उससे लगता है कि वे हरीश रावत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका चेयरमैन मौ. अकरम, नरेश कालिया, किशोरी लाल, निशांत पपनै, भूपाल सिंह बिष्ट, भाष्कर जोशी, ओमप्रकाश टमटा, देशबंधु रावत, यूसूफ, जाहिद हुसैन, अफजाल सहित दर्जनों की तादाद में बूथ अध्यक्ष, वार्ड मेंबर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here