चुनावी घालमेल : बॉर्डर पर पकड़े गये 6 लाख 10 हजार रुपये

0
202

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : थाना आईटीआई पुलिस ने दो लोगों से 6 लाख 10 हजार रुपये बरामद कर जब्त कर लिये।
बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह के आदेशानुसार व एसपी काशीपुर चंद्रमोहन तथा सीओ काशीपुर वीर सिंह के दिशा निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु आज दिनांक 27/01/22 को सीओ वीर सिंह के मार्गदर्शन में थाना आईटीआई पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग में पैगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत अंतर्जनपदीय पुलिस बैरियर महुआखेड़ा गंज, पीपल गांव पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूपी 21 एडब्लू 9445 के चालक मौहम्मद आलम उस्मानी पुत्र मेहंदी हसन उस्मानी निवासी कांठ रोड, हरथला, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद से 3 लाख 50 हजार रुपये व एक अन्य वाहन पिकअप संख्या यूपी 81 सीटी 5773 के चालक देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र गणपत सिंह निवासी तेजपुर, थाना जावा, जिला अलीगढ़ से 2 लाख 60 हजार रुपये कुल 6 लाख 10 हजार रुपये की नगदी प्राप्त हुई।
मौके पर दोनों वाहनों के चालकों से बरामद नगदी ले जाने की अनुमति मांगी गई तो नहीं दिखा सके नगदी लाने व ले जाने बारे में पूछताछ की गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब ना दे सके इस पर पूर्ण यकीन हो गया कि उक्त नगदी का आगामी विधानसभा चुनाव में दुरुपयोग होगा जिस पर मौजूद एसएसटी टीम द्वारा बरामद कुल नगदी 6,10,000/- (छ लाख दस हजार) को जब्त कर वाहन चालकों को जब्ती रसीद दी गई। बरामद नगदी को जिला कोषागार रुद्रपुर भेज दिया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष थाना आईटीआई विद्यादत जोशी, पैगा चौकी प्रभारी हरविंदर कुमार, कां. किशन सिंह, महेंद्र सिंह
तथा एसएसटी टीम में मजिस्ट्रेट/प्रभारी एसएसटी दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल इंद्र सिंह तथा कांस्टेबल तारा सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here