बड़ी खबर : 28 फरवरी तक बढ़े कोरोना प्रतिबंध, सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत

0
261

नई दिल्ली (महानाद) : केंद्र सरकार ने कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों को आगामी 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। साथ ही केंद्र शासित प्रदशों और राज्यों से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिये हैं।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण देश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि ज्यादातर एक्टिव मामले तेजी से ठीक हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती के मामले कम हैं, फिर भी यह चिंता का विषय है कि 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 407 जिले में पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से अधिक देखी जा रही हैं। इसलिए कोराना वायरस के मौजूदा रुझानों को देखते हुए सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है।
भल्ला ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होने देनी चाहिए। राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों को कोविड संबंधी मानदंडों को सख्ती से लागू करना चाहिए जैसे कि फेस मास्क पहनना और सभी सार्वजनिक क्षेत्रों, सभाओं में सुरक्षित सोशल डिस्टेंसिंग दूरी बनाए रखना शामिल है।
भल्ला ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सही जानकारी और किसी भी गलत सूचना के बारे में लोगों में फैल रही किसी भी भ्रांति को दूर करने के लिए नियमित रूप से मीडिया ब्रीफिंग करना जारी रखना चाहिए। टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना जारी रखा जाना चाहिए।
गृह सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों को जिलों और अन्य सभी संबंधित स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने के लिए कहा है, ताकि मंत्रालय की सलाह के सख्त अनुपालन के साथ-साथ कोविड-19 त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने में मदद मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here