आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी/एसएसपी (DIG/SSP) बरिन्दरजीत सिंह के निर्देश पर विधानसभा चुनाव (Election) शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिले में चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत आईटीआई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 49 ग्राम स्मैक (Smaik) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि सोमवार देर शाम को आईटीआई थाना पुलिस गश्त कर रहे थी। इस दौरान जसपुर खुर्द में संदिग्ध हालात में खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नदीम उर्फ बीड़ी पुत्र मौहम्मद रहीस निवासी मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर बताया।
आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि आरोपी नदीम पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल जा चुका है। वह करीब डेढ़ माह पहले जमानत पर रिहा होकर आया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक अपने अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों में बेचता है। आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं। जिनके खिलाफ भी वैज्ञानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह नेगी, हरीश प्रसाद, अमिताभ सिजवाली शामिल थे।