आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र मे लगातार सक्रिय है। इसी के तहत ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के आदेश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार के निर्देशन में काशीपुर में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध मदिरा निष्कर्षण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही अमल में लायी गयी।
इस दौरान आबकारी टीम ने आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में रम्पुरा नाले तथा बहल्ला नदी के किनारे (मालवा फार्म) के साथ-साथ गुलजारपुर के जंगलों में संचालित अवैध कच्ची शराब बनाने वाली 12 भट्टियां तथा 1600 किग्रा. लाहन मौके पर नष्ट किया। इस दौरान टीम ने 210 लीटर अवैध शराब खाम भी बरामद की।
कार्यवाही करने वाली टीम में काशीपुर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के अलावा मंडलीय प्रवर्तन दल हल्द्वानी के आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक काशीपुर पान सिंह राणा, उप आबकारी निरीक्षक रामनगर उमेश कुमार, वन दरोगा काशीपुर रेंज बृजेश शर्मा, ओमप्रकाश, आबकारी कांस्टेबल क्षेत्र 3 काशीपुर कृष्ण चंद्र आर्य, पवन कम्बोज, प्रमिल शर्मा, चंद्रशेखर कांडपाल, वाहन चालक महेश लोहनी और आबकारी कांस्टेबल मंडलीय प्रवर्तन दल नौशाद अली आदि शामिल थे।