मुरादाबाद (महानाद) : महाराजा हरिशचंद्र महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने द्वितीय एक दिवसीय शिविर में पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर अरोरा ने स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत के सभी त्यौहार पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने वाले हैं, जरूरत है तो सिर्फ इसको वैज्ञानिक तरीके से समझने की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई प्रभारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन ही पृथ्वी पर जीवन का मुख्य आधार है, अतः पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक मानव जाति को पर्यावरण के प्रति बहुत ही संवेदनशील बनने की आवश्यकता है।
छात्रा इकाई प्रभारी डॉ. अजीज ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कुछ हो रहा है, इस तरक्की के जमाने में मगर यह क्या गजब है, कि आदमी इंसान नहीं होता। सब के सब सांस ले सके जिसमें, वह हवा भी तो एक बार चले।
खराब मौसम के बावजूद सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने झाड़ू लगाते हुए पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया।