काशीपुर : एबीवीपी ने रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

0
200

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) काशीपुर इकाई द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर क्षेत्रातंर्गत मुख्य बाजार में मेन मार्केट रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, जेल रोड पर मतदाता जागरूक रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया एवं पत्रक वितरित किए।

इस अवसर पर एवीबीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने यह तय किया है कि वह सभी बूथ स्तर व गांव तक जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान को जागरूक करेंगे। साथ ही विद्यार्थी परिषद का यह लक्ष्य है कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो देश के स्वाभिमान के लिए काम करें। सभी प्रदेशवासी लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करें। सभी लोग एक मजबूत सरकार को चुनने के लिए मतदान करें। सभी कार्यकर्ता अपने अपने गांव में अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे एवं मतदान के दिन सबसे पहले खुद भी सबसे पहले वोट डालेंगे और एक वोट की कीमत लोगों को बतायेंगे।

रैली में विभाग संयोजक करन भारद्वाज, केशव बिजल्वाण, ऋषि राज सिंह, सजल मेहरोत्रा, अंशु पाल, मनीष सैनी, अभिषेक बलोदी, हर्षित चौहान, शुभम प्रजापति, निशांत बेलवाल, मानस सिंघल, आयुष विश्नोई, सागर गोस्वामी, आशिता अग्रवाल, कार्तिक सिंघल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here